Home » फ़र्ज़ी पंजीकरण शिविर लगाकर श्रमिक योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया लालच, तीन शातिर गिरफ़्तार

फ़र्ज़ी पंजीकरण शिविर लगाकर श्रमिक योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया लालच, तीन शातिर गिरफ़्तार

by admin

मथुरा। श्रमिक व गरीब मजदूर वर्ग को श्रम विभाग में पंजीयन कराकर श्रमिक योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करने वाले तीन लोगों को श्रम विभाग व पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों युवकों से अवैध रूप से वसूली गयी रकम, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किए हैं। श्रम विभाग की शिकायत पर तीनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव कोन्हई का है। श्रम विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से श्रम विभाग के नाम पर कैम्प लगाया है जिसमें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिखाकर श्रम विभागके पंजीयन के नाम पर 500-500 रुपये वसूले जा रहे है जबकि विभाग में पंजीयन की फीस 40-50 रुपया है। विभागीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी उप जिला अधिकारी गोवर्धन एवं उप जिलाधिकारी सदर को दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्रीय पुलीस को कार्यवाही के निर्देश दिए। सूचना पर गाँव कोन्हई में क्षेत्रीय पुलिस पहुँच गयी।

मौके पर मौजूद लोगों से पुलिस ने वार्ता की तो तीनों ने एक राय होकर कहा कि हम गांव के लोगों के पंजीयन में फीस ले रहे हैं जब मौके पर मौजूद लोगों से इसकी जानकारी की गई तो तो सभी लोगों ने श्रम विभाग में पंजीयन के लिए 500-500 रुपये देने की बात कही।

लोगों से मिली जानकारी पर क्षेत्रीय पुलीस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर पंजीयन के नाम पर अवैध वसूली के खेल में खेमचन्द्र पुत्र भगवान सिंह निवासी पैठा थाना गोवर्धन मथुरा, शिव्वन पुत्र भीमा निवासी राल थाना वृन्दावन और महेन्द्र पुत्र भीमा निवासी राल थाना वृन्दावन को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी

1- 3500 रुपये नकद
2- एक लैपटॉप डैल कम्पनी
3- एक मोबाइल वीवो y-93
4- एक मोबाइल MI-6
5- एक मोबाइल Itel कीपैड
6- 07 आधार कार्ड

पुलिस ने तीनों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Related Articles