फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्रैंड मर्क्योर 18000 sqft. में इंडोवेस्टर्न डिज़ाइन के साथ ला रहा है मर्क्योर ग्रुप कन्वेंशन सेंटर, इस भव्य कन्वेंशन सेंटर के आने से आगरा में डेस्टिनेशन वेडिंग, कांफ्रेंस व पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के महासचिव संदीप उपाध्याय, होटल महाप्रबंधक विवेक महाजन एवं एसोसिएशन के 100 अधिक पदाधिकारिओं व सदस्यों की उपस्तिथि में एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल रावी ने कन्वेंशन सेंटर की उद्धघोषणा कर मानचित्र का किया विमोचन
विवेक महाजन ने बताया की ग्रैंड मर्क्योर का यह कन्वेंशन सेंटर जुलाई 2024 में बनकर हो जायेगा तैयार 1500 की क्षमता वाले इस कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न कार्यक्रम हो सकेंगे आयोजित, 170 रूम के इस लक्ज़री होटल के साथ कन्वेंशन सेंटर डेस्टिनेशन वेडिंग को देगा बढ़ावा एक ही स्थान पर अतिथि अपने सभी आयोजनों को पूर्ण कर सकेंगे बहुत ही बेहतरीन और आधुनिक डिज़ाइन के साथ पिलर रहित कन्वेंशन सेंटर का किया जा रहा है निर्माण वतनाकुलित कन्वेंशन सेंटर में ग्राहकों की सभी सुविधाओं का रखा जा रहा है ध्यान
इस मौके पर वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल रावी ने कहा की डेस्टिनेशन वेडिंग स्टेट के रूप में यूपी लगातार काम कर रहा है और आगरा उसका एक सशक्त मार्ग होगा इस तरीके के बड़े कन्वेंशन का निर्माण होने से विवाहिक और पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा सभी सुविधाएं एक जगह पर उपलब्ध होने से बढ़ता है पर्यटकों का आकर्षण
महासचिव संदीप उपाध्याय ने कहा की वेडिंग डेस्टिनेशन के क्षेत्र में आगरा लगातार बड़े स्तर पर शादियां कर रहा है बड़े कन्वेंशन सेंटर होने से ग्राहकों के अनुरूप इवेंट्स प्लानर्स को काम करने का मिलता है मौका कांफ्रेंस के व्यापार में भी आगरा में तेज़ी आयी है कन्वेंशन सेंटर से व्यापार और बढ़ेगा
इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे एसोसिएशन से प्रशांत दुबे, शिखा जैन, सागर तोमर, तरून अग्रवाल, सौरभ सिंघल, पियूष सिंघल, मनीष सिंघल, हनी गर्ग, सनी गुप्ता, सीपी चौधरी, सीपी शर्मा, पुनीत अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, मनोज शर्मा, अरून सक्सेना, वरदान शर्मा होटल प्रबंधन से मौजूद थे राहुल चौहान, शशांक शर्मा, अंकित, कपिल, शेफ प्रमोद आदि