आगरा। यमुना किनारा रोड पर संकट मोचन हनुमान मंदिर पर भव्य महाआरती। हर हर महादेव से गूंज उठा मंदिर परिसर।
मंगलवार को यमुना किनारा स्थित प्राचीन संकटमोचन हनुमान मंदिर स्थित हनुमान बाबा के भक्तों द्वारा भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी योगेश शर्मा ने महाआरती की।
मंदिर परिसर जय श्री राम, जय हनुमान, हर हर महादेव एवं यमुना मैया के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर हनुमान बाबा का भव्य शृंगार किया गया था। महंत पंडित राजू शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण विधि-विधान से आरती संपन्न कराई। आरती के बाद हनुमान बाबा की प्रसादी का वितरण किया गया।
संयोजक मनीष भारद्वाज और सुनील गर्ग ने बताया कि मंदिर परिसर में हनुमान जी, नृसिंह भगवान एवं भगवान शिव परिवार भी विराजमान है।
महाआरती में संजय गर्ग, अक्कू, मनीष गुप्ता, पंडित सोनू शर्मा, कृष्णा भारद्वाज, वीरेंद्र कुमार, ठाकुर राजेंद्र सिंह, पप्पू पांडेय, शिवकुमार शर्मा, मनोज गर्ग, राकेश अग्रवाल, अभिजीत गर्ग आदि उपस्थित रहे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF