Home » नेताओं-जनप्रतिनिधियों की संपत्ति की जांच कराने के लिए गोविंद पाराशर कोर्ट में डालेंगे याचिका

नेताओं-जनप्रतिनिधियों की संपत्ति की जांच कराने के लिए गोविंद पाराशर कोर्ट में डालेंगे याचिका

by admin
Govind Parashar will file a petition in the court to get the property of politicians-public representatives investigated

Agra. भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत ने मोर्चा खोल दिया है। जनप्रतिनिधियों व नेताओं की संपत्ति की जांच कराने के लिये परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर सोमवार को कोर्ट में याचिका दायर करेंगे जिससें कोर्ट के माध्यम से जनप्रतिनिधियों व नेताओं की संपत्ति की जांच हो सके और भ्रष्ट नेताओं पर कार्यवाही हो सके।

दीवानी में दायर करेंगे याचिका

राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने बताया कि वे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ दीवानी में याचिका डालेंगे। अगर यहाँ याचिका स्वीकार नही होती है तो फिर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया जाएगा जिससें भ्रष्ट नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर कार्यवाही हो सके।

बेहिसाब संपत्ति के हो जाते हैं मालिक

गोविंद पाराशर का कहना है कि अधिकतर ऐसा देखने को मिला है कि जब एक नेता चुनाव लड़ता है और वोट मांगने आता है तो उसके पास गुजर बसर करने के लिए ही चीजें होती है लेकिन चुनाव जीतने के बाद जब वह जनप्रतिनिधि बन जाता है तो उसके बाद पांच सालों में इतनी संपति हो जाती है जिसका हम अंदाजा नही लगा सकते। ऐसे लोगों पर ही कार्यवाही के लिए याचिका दायर की जा रही है।

कुछ भ्रष्ट नेता लूट रहे हैं जनता को

अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा कि कुछ भ्रष्ट नेता जनता का पैसा लूट रहे हैं। इसके चलते उनके पास अनाप-शनाप संपत्तियां हो गई हैं। आम जनमानस इस समय दाने-दाने तक के लिए मोहताज है लेकिन इन जनप्रतिनिधियों की सेहत पर कोई असर नहीं है।

याचिका अस्वीकार होने पर होगा अनशन

राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना है कि अगर जनप्रतिनिधियों की संपत्ति की जांच के संबंध में दायर की जाने वाली याचिका अस्वीकार हो जाती है तो फिर परिषद के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अनशन पर बैठेंगे।

Related Articles