Home » श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा कर रही है सरकार – एसपी सिंह बघेल

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा कर रही है सरकार – एसपी सिंह बघेल

by admin

आगरा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक विचारक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर हाउस पर किया गया। विचार गोष्ठी का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारियों ने किया।

विचार गोष्ठी में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार कर रही है। उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत मां के वीर पुत्र का जन्म 6 जुलाई 1901 को एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। इनके पिता आशुतोष मुखर्जी बंगाल में एक शिक्षाविद और बुद्धिजीवी के रूप में प्रसिद्ध थे। डॉ मुखर्जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने एक राष्ट्र एक विधान एक प्रधान के संकल्प को पूरा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

प्रोफेसर बघेल ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने अनुच्छेद 370 का हमेशा विरोध किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया।

महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने कहा देश की एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉ मुखर्जी का बलिदान भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के लिए हमेशा प्रेरणा का काम करेगा। उन्होंने कहा डॉ मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए जो संघर्ष किया उनका यह संघर्ष सदियों तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करेगा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रेरणा एवं उनके पद चिन्हों पर चलना हम सब का कर्तव्य है।

विचार गोष्ठी में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने भी डॉ मुखर्जी को नमन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

विचार गोष्ठी में ओमप्रकाश चलनी वाले, पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश, अरुण पाराशर, डॉ यादवेंद्र शर्मा, हेमंत भोजवानी, महेश शर्मा, सुनील करमचंदानी, रोहित कत्याल, शैलू पंडित, नवीन गौतम, गौरव शर्मा, शिवकुमार माहौर, श्यामवीर चाहर सहित मंडल अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment