Home agra पोस्टमार्टम गृह में बड़ी लापरवाही, परिजनों को सौंपा दूसरे युवक का शव

पोस्टमार्टम गृह में बड़ी लापरवाही, परिजनों को सौंपा दूसरे युवक का शव

by admin

आगरा। पोस्टमार्टम गृह में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम में एक युवक की जगह दूसरे मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। जब परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए घर पहुंचे तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई। आपको बता दें मध्य प्रदेश के गुना के युवक विष्णु की हादसे में मौत हो गई थी। उसके परिजन अंतिम संस्कार से पहले उसके शव को पोस्टमार्टम लेने पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार गुना के बजरंगगढ़ निवासी विष्णु की मंगलवार को सैया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर विष्णु के परिजन भी गुना से आगरा पहुंच गए। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद विष्णु का शव पॉलिथीन में पैक कर परिजनों को सौंप दिया गया।

विष्णु के परिजन बुधवार दोपहर को विष्णु का शव लेकर घर पहुंचे। जिसके बाद विष्णु की पत्नी को शव का चेहरा दिखाने के लिए कपड़ा हटाया गया तो शव का चेहरा देखकर विष्णु की पत्नी चौंक पड़ी और बोली कि यह मेरे पति का शव नहीं है। शव के हाथ पर बड़े अक्षरों में महाकाल लिखा हुआ था। पत्नी ने कहा कि मेरे पति के हाथ पर यह लिखावट नहीं थी।

जिसके बाद जब परिजनों ने भी देखा तो वे सभी लोग भी चौंक गए। इस शव को लेकर बजरंगगढ़ पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई. थाना प्रभारी आकाश आर्य ने एसपी गुना को इसके बारे में बताया। जिसके बाद एसपी ने आगरा के अधिकारियों से बात की जानकारी करने पर पता चला के विष्णु नाम के युवक की जगह मुकेश नाम के युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

बहरहाल आगरा पुलिस ने विष्णु के परिजनों को शव आगरा लाने के लिए कहा जिस पर परिजनों ने दोबारा आगरा जाने के लिए रुपए ना होने की बात कही। इस पर गुना पुलिस ने उन्हें अपनी तरफ से मदद कर आगरा भेजा।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: