Home » पर्यटन जगत के लिए ख़ुशख़बरी, 16 जून से सभी ऐतिहासिक स्मारक खोलने की तैयारी

पर्यटन जगत के लिए ख़ुशख़बरी, 16 जून से सभी ऐतिहासिक स्मारक खोलने की तैयारी

by admin
Good news for the tourism world, preparations to open all historical monuments from June 16

Agra. कोरोना की दूसरी लहर के चलते पिछले करीब दो महीने से प्रदेश की ठप पड़ी पर्यटन नगरी एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार होगी। यूपी के पर्यटन स्‍थल 16 जून से एक बार फिर से खोले जाने की तैयारी हो रही है। पर्यटन विभाग सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से पर्यटन स्‍थलों को अनलॉक करने की तैयारी में जुट गया है। अधिकारियों का कहना है कि पर्यटन स्‍थल खुलेंगे जरूर लेकिन वहां हर किसी को कोरोना से बचाव के लिए प्रोटोकाल का पालन करना होगा। किसी भी स्मारक में एक बार में सिर्फ 100 लोगों को ही अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी।

किए जा रहे हैं नए नियम तय-

पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की कवायद के बीच इनके लिए नए नियम भी तय किए जा रहे हैं। ये नियम सरकार द्वारा अनलॉक के लिए जारी दिशा निर्देशों के तहत बन रहे हैं। कोरोना की पहली लहर के बाद पर्यटन केंद्रों को जिन शर्तों के साथ खोला गया था, उन्‍हें फिर से लागू किया जा सकता है।

इन शर्तों के साथ मिल सकती है इजाजत-

नए नियमों के तहत हो सकता है कि इन जगहों पर आम पर्यटकों और पर्यटकों के समूह के घूमने के लिए समय सीमा तय की जा सकती है। किसी इमारत में एक समय में 100 लोगों को ही प्रवेश देने जैसी कई शर्तें लागू की जा सकती हैं। पर्यटन स्थलों पर आने वाले लोगों को वहां पर मौजूद रहने वाले गाइड कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करेंगे।

आर्थिक संकट से गुजर रहा पर्यटन उद्योग-

प्रदेश के सभी जिले अब दिन में पूरी तरह अनलॉक कर दिए गए हैं। बंदी के दौर में टूर एंड ट्रैवेल एजेंसियों, होटल, गाइड, इक्का-तांगा, कैफेटेरिया और रेस्तरां संचालकों की कमाई भी बिल्‍कुल ठप पड़ी है। इस बीच पर्यटन विभाग ने पर्यटन स्‍थलों को कोरोना संक्रमण से बचाव की शर्तों के साथ खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। पर्यटन स्थल खुलने से पर्यटन उद्योग पटरी पर वापस आ सकता है।

16 जून से प्रदेश के ऐतिहासिक स्मारकों को अनलॉक किए जाने की खबर से पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों में भी खुशी की लहर है। उनका कहना है कि पिछले 2 सालों में उनकी आर्थिक कमर पूरी तरह से टूट गई है। 16 जून से पर्यटन स्थल खुलने से उन्हें कुछ उम्मीद है जरूर लगी है।

Related Articles