834
खाटूश्यामजी भक्तों के लिए खुशखबरी मिलने जा रही है। कोरोना की वजह से राजस्थान के सीकर जिले में बंद खाटू श्याम जी मंदिर गुरुवार से श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोला जाएगा। मंदिर कमेटी और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में ये फैसला लिया गया। मंदिर कमेटी ने अपनी गाइडलाइन जारी की है।
खाटूश्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शम्भू सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते केस के बाद 13 जनवरी को मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे। अब वापस मंदिर भक्तों के लिए खोला जा रहा है। हालांकि शुक्ल पक्ष की एकादशी, द्वादशी, संडे, अन्य त्यौहार और भीड़-भाड़ वाले उत्सवों के मौके पर भक्तों के दर्शन के लिए बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।
यह रहेगी गाइडलाइन
- दर्शनों के लिए पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
- दर्शन हर दिन दो चरणों में होंगे।
- पहला चरण सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरा चरण शाम 4 बजे से 9 बजे तक रहेगा। हर चरण में 7500 दर्शनार्थियों को दर्शन करवाए जाएंगे।
- मंदिर में प्रसाद, फूल माला, नारियल आदि पर रोक रहेगी।
- दर्शनों के लिए लाइन में लगने से पहले पंजीकरण काउंटर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ आधार कार्ड और फूल वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
- दूसरे राज्यों से आने वाले दर्शनार्थियों को 72 घंटे तक पुरानी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी।