आगरा 24. 09. 2024. सचिव, प्रबन्धक जलकल विभाग ने अवगत कराया है कि बुलन्दशहर स्थित पालरा फाल के हैड रेगुलेटर का गेट पुनः टूट जाने के कारण सैडीमेन्टेशन टैंक से आगरा नगर की जलापूर्ति हेतु कम मात्रा में गंगाजल प्राप्त हो रहा है। जिसके कारण दिनांक 25-09-2024 को प्रातः काल आंशिक जलापूर्ति एवं सांयकाल में सामान्य जलापूर्ति की जायेगी। उक्त स्थिति के निरीक्षण हेतु अधिशासी अभियन्ता, हरीपर्वत जोन को पालडा स्थित सैडीमेन्टेशन टैंक स्थल पर भेजा गया है।
उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि जलापूर्ति प्राप्त होने पर आवश्यकतानुसार पेयजल का भण्डारण कर लें एवं जल को मितव्यता से प्रयोग करें। उक्त अपरिहार्य परिस्थिति में जलकल विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति किये जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि टैंकरों से पेयजल प्राप्त करने के लिये जलकल विभाग के टोल-फ्री नम्बर 1800-2702722, कन्ट्रोल रूम न0-8192095401, वाट्सएप नं0-8192095212 व विनीत चौधरी, अवर अभियन्ता “मु०“ (मो0-8192095732) से सम्पर्क कर सकते हैं।