20
आगरा। उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध रामलीला के अन्तर्गत आयोजित राम बारात और जनकपुरी के लिए भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को रामलीला कमेटी द्वारा आमंत्रण दिया। रक्षा मंत्री ने आगरा की ऐतिहासिक श्री रामलीला महोत्सव – जनकपुरी के आयोजन के लिए शुभकानाऐं देते हुऐ कार्यक्रम में भाग लेने का आश्वासन दिया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को निमंत्रण देने केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, जनकपुरी के संयोजक गौरव राजावत, रामकिशन अग्रवाल, संजय सिंघल, सुधांशु खण्डेलवाल उपस्थित रहे।