Agra. आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस को देख कर ट्रक का चालक और क्लीनर ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। जब पुलिस ने ट्रक की जांच पड़ताल की तो ट्रक से गांजा बरामद हुआ।
पूरा मामला ग्वालियर हाइवे रोड का है। पुलिस के मुताबिक गांजे की सूचना मिलने पर चेकिंग की जा रही थी, तभी 10 पहिया ट्रक वहां से गुजरा और बैरियर को तोड़ते हुए आगे के लिए निकल गया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को नहीं रोका। आगे जाकर ट्रक का चालक और क्लीनर ट्रक को खड़ा कर भाग गए। पुलिस ने ट्रक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इसकी जब तक अंदर तक तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक काली रेत से भरा हुआ था। जब रेत को हटाया गया तो उसके नीचे त्रिपाल निकला। जब त्रिपाल को हटाया तो उसके नीचे से गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत बाजार में ₹30 लाख है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक का चालक और क्लीनर दोनों फरार हो गए और ट्रक के नंबर प्लेट पर पंजाब की नंबर प्लेट लगी हुई है। नंबर प्लेट के आधार पर ट्रक के मालिक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह नंबर प्लेट फर्जी तो नहीं है।