Agra. गांजा तस्करी पर लगाम लगाने के मलपुरा पुलिस कितने भी वायदे करें लेकिन यह सभी वायदे झूठे नजर आते हैं। थाना क्षेत्र में बेखौफ होकर गांजा तस्कर गांजे को खुलेआम धड़ल्ले से बेच रहे हैं जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल हो रहे हैं लेकिन मलपुरा पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर भी गांजा तस्करों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं कर रही है। मलपुरा थाना क्षेत्र से गांजा तस्करी का एक और वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाइक सवार गांजा तस्कर से सड़क पर ही खुलेआम गांजा खरीदता है और इसके लिए पैसे भी दे रहा है।
गांजा तस्करी का वायरल हो रहा वीडियो थाना मलपुरा क्षेत्र के सल्लू की पुलिया का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक सवार और युवक आपस में बातचीत कर रहे हैं। बाइक सवार खड़े हुए युवक को पैसे देता है जिसके बदले युवक जो गांजा तस्कर है उसे पुड़िया में गांजा दे देता है। इस पूरे दृश्य को वहाँ से गुजर रहे लोग देख रहे थे लेकिन किसी ने भी आवाज उठाने की हिम्मत नहीं दिखाई।
गांजा तस्करी के आए दिन वायरल हो रहे वीडियो से ऐसा लगता है कि गांजा तस्कर पुलिस से ज्यादा एक्टिव हैं। इसीलिए तो बेखौफ होकर गांजे की तस्करी कर रहे हैं और पुलिस की गिरफ्त में भी नहीं आ रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या यह सब थाना पुलिस की शह पर हो रहा है या पुलिस गांजा तस्करों के खिलाफ कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9
Comments are closed.