Home » नोएडा एक्सप्रेसवे से औरैया जा रही युवती के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

नोएडा एक्सप्रेसवे से औरैया जा रही युवती के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

by admin
Physical relationship with a girl on the pretext of marriage, case filed

आगरा। नोएडा एक्सप्रेसवे से औरैया जाने के लिए एक प्राइवेट टैक्सी में बैठी युवती के साथ टैक्सी में पहले से ही सवार तीन लोगों ने युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित में एत्मादपुर थाना पहुंचकर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए न केवल गाड़ी की पहचान कर ली बल्कि गैंग रेप करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला (23 वर्षीय) औरैया के बिधूना की निवासी है। वह मंगलवार की रात 8:00 बजे नोएडा के सेक्टर 37 से इको गाड़ी में बैठी थी। लगभग हर रात 1 बजे गाड़ी यमुना एक्सप्रेस वे के कुबेरपुर पर पहुंची। यहां सभी सवारियां उतर गई। ड्राइवर ने कहा कि वह एत्मादपुर तक जा रहा है यह सुनकर युवती इको गाड़ी में ही बैठी रही।

थोड़ी दूर आगे चलने के बाद ड्राइवर ने अपने दो और साथियों को बुला लिया। इसके बाद गाड़ी को सड़क के किनारे पर खड़ा कर युवती को झाड़ियों की तरफ ले गए। जहां तीनों लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपियों ने तड़के सुबह 4 बजे युवती को बदहवास हालात में फिरोजाबाद जा रहे टेंपो में बैठा दिया और गाड़ी सहित मौके से भाग निकले।

युवती हिम्मत कर एत्मादपुर थाने पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। युवती ने आरोपियों के नाम भी बताए जो उसने बातचीत के दौरान सुने थे। जिसके बाद डीसीपी वेस्ट जोन सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे और छानबीन के बाद गाड़ी की पहचान की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment