आगरा। आगरा मंडल की समीक्षा बैठक में भाग लेने आए नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बैठक के बाद विधायक चौधरी उदयभान सिंह के यहां भोज निमंत्रण पर पहुंचे। मंत्री सुरेश खन्ना ने पहले विधायक चौधरी उदयभान सिंह के यहां वृक्षारोपण कर ग्रीन आगरा के तहत आगरा शहर में चल रहे थाम लो हरियाली अभियान को बल दिया और उसके बाद विधायक के सभी परिजनों और परिचितों से मुलाकात की।
यहां पर मीडिया के कई सवालों के जवाब देते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की योजना के तहत शौचालय का निर्माण किया जा रहा है और 2 अक्टूबर 2018 को पूरे प्रदेश को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। 74 वें संशोधन पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि इस पर कमेटी बना दी गई है जो कि जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। वही जब मंत्री से आगरा शहर में पंडित दीनदयाल की प्रतिमा लगाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।
विधायक उदयभान के यहां भोज निमंत्रण पर मंत्री के साथ एससी आयोग के चेयरमैन सांसद रामशंकर कठेरिया, सांसद बाबूलाल, जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, शहर अध्यक्ष विजय शिवहरे सहित भाजपा और RSS के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।