Home » G20 का डेलिगेशन पहुंचा आगरा, खेरिया एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत

G20 का डेलिगेशन पहुंचा आगरा, खेरिया एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत

by admin

आगरा। आगरा में होने जा रहे g20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए जी20 समूह के देशों से मेहमानों का आना शुरू हो गया है। जी20 देशों का डेलिगेशन खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस डेलिगेशन में लगभग 125 मेहमान शामिल हैं जिनका भव्य रुप से आतिथ्य सत्कार किया गया।

आगरा वासियों को जिस पल और जिस घड़ी का इंतजार था आखिरकार वह घड़ी आ ही गई। जी-20 की बैठक आगरा में हो रही है और इस समिट में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमान आगरा पहुँच गए है। अतिथि देवो भव: की परंपरा निभाते हुए सभी का एयरपोर्ट पर अतिथि सत्कार किया गया और उसके बाद सभी लोग होटल के लिए रवाना हो गए। जैसे ही विदेशी मेहमान की फ्लीट एयरपोर्ट से बाहर निकली तो अजीत नगर गेट और फिर उसके बाद सेल्फी पॉइंट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

स्वागत के लिए बनाया गया मंच

खेरिया मोड़ सेल्फी पॉइंट पर अतिथियों के स्वागत के लिए मंच तैयार किया गया था। अतिथियों के स्वागत हेतु इस मंच पर लोक नृत्य किये गए तो वहीं दूसरी ओर लोगों ने पुष्प वर्षा कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथि सत्कार पाकर सभी मेहमान काफी उत्साहित नजर आए। अतिथियों ने बस से ही हाथ हिलाकर स्वागत सत्कार स्वीकार किया।

रंग बिरंगे झंडे लेकर छात्रों ने किया स्वागत

विदेशी मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए स्कूली बच्चे भी अजीत नगर गेट से खेरिया मोड़ सेल्फी प्वाइंट तक नजर आए। वीआईपी रूट पर जहाँ जहां उनके स्वागत का कार्यक्रम था वहां भी स्कूलों के छात्र उनके अभिवादन और स्वागत के लिए तैयार थे। सभी स्टूडेंट्स के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ आम ध्वज भी लगा हुआ था। सभी छात्र अतिथियों के स्वागत सम्मान में यह ध्वज लहराते हुए नजर आए।

जगह-जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

अजीत नगर गेट से लेकर फतेहाबाद कन्वेंशन सेंटर तक लगभग 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था लोक नृत्य के साथ साथ स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपने नृत्य से अतिथियों का स्वागत सत्कार किया जैन कॉलेज की छात्र छात्राओं ने बताया कि आज जी-20 का डेलिगेशन आगरा आ रहा है। उनकी अगवानी के लिए यहां पर नृत्य का कार्यक्रम रखा गया है। इस नृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक से इन विदेशी मेहमानों को रूबरू कराना है।

वसुधैव कुटुम्बकम की दिखी झलक

विदेशी मेहमानों के स्वागत सत्कार के दौरान ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की झलक पूरी तरह से स्वागत सत्कार के दौरान दिखाई दी। जगह-जगह जो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे उसमें पूरा विश्व एक परिवार को दर्शाया गया था। भारत में जो जी-20 समिट हो रही है वो भी वसुधैव कुटुम्बकम यानी ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ थीम पर आधारित है।’

चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

जी-20 समिट में भाग लेने के लिए आगरा आये विदेशी मेहमानों की स्वागत सत्कार के दौरान वीआईपी रोड पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान दुकानें भी बंद करा दी गई थी और सड़कों पर लोगों को निकलने से भी रोक दिया गया था जिसे विदेशी मेहमानों की फ्लीट बिना रुके अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment