Home » G-20 समिट का हुआ औपचारिक उद्घाटन, कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की

G-20 समिट का हुआ औपचारिक उद्घाटन, कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की

by admin

Agra. G-20 समिट का औपचारिक उद्घाटन हो गया है। आगरा में G-20 समिट की दो दिवसीय बैठक है और यह बैठक महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। शहर में होने वाली जी-20 समिट की महिला सशक्तिकरण की बैठक का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी दीप प्रज्वलन कर किया। वह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में शामिल हुई। उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या भी मौजूद रही।

महिला सशक्तिकरण को लेकर 2 दिनों तक चलने वाली इस बैठक में 20 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। 2 दिनों तक यहां पर महिला सशक्तिकरण को लेकर चर्चा होगी। यह बैठक ताज कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रही है और इस बैठक का मुख्य विषय ‘एंपावरिंग वूमेन टू लीड अक्रॉस सेक्टर, रोल ऑफ़ डिजिटल स्किलिंग एंड एग्रीकल्चर स्किल्स’ है। जिस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अपने विचार रखेंगी।

भारत में महिलाओं को सशक्त करने के प्रयास

महिला सशक्तिकरण की बैठक के दौरान महिलाओं को सभी क्षेत्रों में नेतृत्व लायक बनाना, डिजिटल स्किल और फ्यूचर स्किल को बढ़ावा देना जैसे मुद्दों पर चर्चा तो होगी वहीं भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए हैं उनके लिए सरकार क्या-क्या सुविधाएं दे रही है। इस पर भी मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी खुलकर अपनी बात रखेंगी।

Related Articles

Leave a Comment