Home » साथी अधिवक्ता पर जानलेवा हमले से अधिवक्ताओं में रोष, पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

साथी अधिवक्ता पर जानलेवा हमले से अधिवक्ताओं में रोष, पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

by admin

Agra. अधिवक्ता नौशाद अहमद के ऊपर हुए जानलेवा हमले से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। साथी अधिवक्ता के साथ हुई आपराधिक घटना से नाराज जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और साथी अधिवक्ता पर हमला करने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

आरोपी है दबंग, मांगता है रंगदारी

जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि साथी अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी बृजमोहन उर्फ बिरजू शातिर और गुंडा किस्म का है जो लोगों से रंगदारी भी वसूलता है। अधिवक्ता नौशाद अहमद से भी दबंग बृजमोहन ने वजीरपुरा में रहने के लिए 10 लाख की रंगदारी मांगी थी। जिसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की गई थी। उस संबंध में पुलिस आयुक्त से दिशा निर्देश दिए मिलने पर भी चौकी इंचार्ज द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसका परिणाम है कि नौशाद पर जानलेवा हमला हुआ और मरणासन्न स्थिति में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है।

अधिवक्ता करेंगे आंदोलन

पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस आयुक्त को सारी घटना से अवगत करा दिया गया है। अगर रंगदारी मांगने वाला बृजमोहन की गिरफ्तारी नही हुई तो अधिवक्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

अधिवक्ताओं ने कहा कि इस मामले में क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आई है। जब शिकायत आई थी तो उन्हें आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी का परिणाम है कि दबंग बृजमोहन की हिम्मत इतनी बढ़ गयी कि उसने हमला करवाया। ऐसे में चौकी इंचार्ज पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment