Home » आज रात से मदिया कटरा रेलवे ओवरब्रिज का रास्ता होगा बंद, इन रूटों से घूमकर जाना होगा

आज रात से मदिया कटरा रेलवे ओवरब्रिज का रास्ता होगा बंद, इन रूटों से घूमकर जाना होगा

by admin
Madia Katra ROB will be closed from April 5 to May 10, the route will be diverted

Agra. अगर आपका आवागमन मदिया कटरा रेलवे ओवरब्रिज से होता है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगले लगभग 31 दिनों के लिए आपको अपने आवागमन के मार्ग को बदलना होगा, नहीं तो आपकों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और आप अपने गंतव्य तक देरी से भी पहुँच पाएंगे।

रेलवे विभाग की ओर से आगरा-दिल्ली रेलमार्ग पर राजा मंडी स्टेशन के नजदीक स्थित (पुल नंबर 1347) मदिया कटरा रेल ओवरब्रिज की ऊंचाई बढ़ाने डैक स्लैब व बैड ब्लॉक को बदलने के लिए जिला प्रशासन ने पांच अप्रैल से 10 मई तक का ब्लॉक दिया था। पांच अप्रैल को रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग तकनीकी कारणों से शुरू नहीं कर सका जो आज मंगलवार की मध्यरात्रि से यातायात बंद कर दिया जाएगा। 10 मई तक यह रास्ता बंद रहेगा। रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग रात में ही मार्ग के दोनों ओर बैरियर लगाकर कार्य शुरू कर देगा। इस दौरान इस चौराहे से गुजरने वाले यातायात को बदले हुए रूटों से होकर गुजारा जाएगा।

डायवर्जन:-

1:- हरीपर्वत चौराहे की तरफ से आने वाले सभी वाहन आरबीएस के सामने से खंदारी चौैराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
2:- लोहामंडी की तरफ से हरीपर्वत चौराहे की तरफ आने वाले वाहन लोहामंडी से सेंट जोंस चौराहे होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
3:- भावना स्टेट से हरीपर्वत चौराहे की तरफ आने वाले वाहन मदिया कटरा से तोता का ताल होते हुए सेंट जोंस चौराहा होकर जाएंगे।

इन इलाकों के लोगों को झेलनी होगी मुसीबत:-

1:-काले का ताल, आरबीएस व खंदारी के अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोग।
2:- मदिया कटरा, बेसन की बस्ती, तोता का ताल, न्यू राजा मंडी, खंदारी निवासी।
3:- दिल्ली गेट, बाग फरजाना, पुष्पांजलि अपार्टमेंट, मधुवन प्लाजा के लोग।

पुल निर्माण कार्य के लिए हरीपर्वत से बोदला जाने वाले लोगों को सेंट जोंस, लोहामंडी होकर बोदला से गुजारा जाएगा। इस डायवर्जन को लेकर लोगों का कहना है कि लोहामंडी-बोदला रोड सीवर लाइन डाले जाने के कारण खुदा हुआ पड़ा है। ऐसे में बोदला जाने के लिए हरीपर्वत से भगवान टाकीज होकर सिकंदरा से होकर जाना होगा। दूसरा रास्ता हरीपर्वत, पंचकुइयां होकर कोठी मीना बाजार है। दोनों ही रास्ते लंबे हैं। ऐसे में लोगों का समय और ईंधन दोनों ही ज्यादा व्यय होंगे।

Related Articles

Comments are closed.