Agra . एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के यमुना ब्रिज (Yamuna Bridge) इलाके में बीती रात मामूली कहासुनी के बाद एक युवक को गोली मार (Shot Dead) दी गई। पुलिस के मुताबिक घायल युवक को गंभीर अवस्था में आगरा के निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मृतक युवक का नाम आदिल है जो एत्माद्दौला थाना (Etmaddaula Thana) क्षेत्र के यमुना ब्रिज इलाके का ही रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक इस घटना की सूचना मृतक आदिल के दोस्त ने ही दी थी जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
घटना की जानकारी होते ही थाना एत्माद्दौला पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी छत्ता और अन्य अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण (Inspection) के लिए पहुंचे थे। प्रारंभिक तौर पर हुई जांच पड़ताल में सामने आया है कि मृतका आदिल का कुछ युवकों से विवाद चल रहा था। पूर्व में भी कहासुनी हुई थी। एसपी सिटी (SP City) रोहन पी बोत्रे के मुताबिक रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक के परिजनों से तहरीर ले ली है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मृतक आदिल के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हिरासत में आए दोस्त से एत्माद्दौला पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आदिल की हत्या की घटना से पर्दा उठा दिया जाएगा।