Home आगरा लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा ‘विशाल’ के शिविर में हुए 73 मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन

लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा ‘विशाल’ के शिविर में हुए 73 मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन

by admin

आगरा। एक ऑपरेशन की कीमत थी सिर्फ एक यूनिट रक्तदान। लॉयन्स क्लब ऑफ विशाल व डॉ. दिव्या प्रकाश मैमोरियल फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. दिव्या प्रकाश की स्मृति में शांति वेद हॉस्पीटल में 27वें निशुल्क ऑपरेशन शिविर (पित्ताशय व अपेन्डिक्स) का आयोजन किया गया। जिसमें 73 ऑपरेशन की कीमत 73 यूनिट रक्तदान था जिसे मरीजों के परिवारीजनों ने सहज भाव से अदा किया। आज शिविर के समापन समारोह में सभी मरीजों को पूर्णतः निशुल्क ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज किया गया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने बताया कि अगले वर्ष के लिए मरीज अभी से रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क करने लगते हैं, यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। सभी ऑपरेशन सूक्ष्म छिद्र से ऑपरेशन विधा के सृजक डॉ. अजय प्रकाश, डॉ. श्वेतांक प्रकाश, डॉ. ब्लॉसम प्रकाश आदि की टीम द्वारा किए गए।

डॉ. अजय प्रकाश विस्तार से बताया कि किस तरह उन्होंने 1090 सूक्ष्म छिद्र विधा प्रारम्भ और इसका लाभ निशुल्क शिविरों द्वारा जरूरतमंद व असहाय लोगों तक पहुंचाया। इस उपलब्धि को टीम वर्क बताते हुए उन्होंने अपनी टीम व लॉयन्स क्लब का आभार व्यक्त किया।

फीस के रूप में सिर्फ एक यूनिट रक्त

डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने बताया कि मरीजों से फीस के नाम पर सिर्फ एक यूनिट रक्त लिया जाता है, जो दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के काम आ सके। बताया कि यह 27वां निशुल्क शिविर था। 1997 में पहला शिविर आयोजित किया गया था। अब तक लगभग तीन हजार से अधिक निशुल्क ऑपरेशन किए जा चुके हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमजेएफ लाइन सुनीता बंसल, लॉ. सुचिता बंसल (कैबिनेट सेक्रेटरी) भानु (कैबिनेट कोषाध्यक्ष) अजय बंसल, पूरन डावर, गौतम कोल, चंद्र माहेश्वरी, सुनील अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, राकेश गर्ग, विनय बंसल, राकेश अग्रवाल सीए, रविंद्र अग्रवाल (सचिव), विजय सेठिया (कोषाध्यक्ष), प्रवीन बंसल, शैलेंद्र गर्ग, रामकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: