Home » छाता-भूतेश्वर के बीच चौथी रेल लाइन को मिली हरी झंडी, दिल्ली-मथुरा के बीच आसान हुआ सफर

छाता-भूतेश्वर के बीच चौथी रेल लाइन को मिली हरी झंडी, दिल्ली-मथुरा के बीच आसान हुआ सफर

by admin
Fourth rail line between Chhatteshwar-Bhuteshwar got the green signal, the journey between Delhi-Mathura became easy

Mathura. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में छाता-भूतेश्वर के बीच चौथी रेल लाइन का काम पूरा गया है। रेल सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद रेल ट्रैफिक के लिए चौथी लाइन पर हरी झंडी मिल गई है। चौथी लाइन पर रेल यातायात शुरू हो जाने के बाद दिल्ली-मथुरा के बीच सफर आसान होगा। आधारभूत संरचना ससशक्त करने की दिशा में यह उत्तर मध्य रेलवे की बड़ी उपलब्धि है।

Fourth rail line between Chhatteshwar-Bhuteshwar got the green signal, the journey between Delhi-Mathura became easy

छाता से भूतेश्वर रेलवे स्टेशन तक चौथी लाइन रेल ट्रैफिक के लिए तैयार हो गई है। बृहस्पतिवार को रेल सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद शुक्रवार से इसे ट्रैफिक संचालन का प्राधिकार मिल गया। इसी के साथ 28.4 किलो मीटर मथुरा-पलवल चतुर्थ लाइन प्रोजेक्ट का शेष कार्य भी अब पूरा हो गया है।

Fourth rail line between Chhatteshwar-Bhuteshwar got the green signal, the journey between Delhi-Mathura became easy

रेल सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने इसका निरीक्षण करने के बाद हरी झंडी दे दी। इस दौरान आगरा रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप एवं अन्य शाखा अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। डीआरएम के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि छाता से भूतेश्वर के बीच चौथी लाइन पर शुक्रवार से रेल यातायात शुरू हो गया है। शेष 28.4 किलो मीटर के कार्य को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles