Mathura. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में छाता-भूतेश्वर के बीच चौथी रेल लाइन का काम पूरा गया है। रेल सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद रेल ट्रैफिक के लिए चौथी लाइन पर हरी झंडी मिल गई है। चौथी लाइन पर रेल यातायात शुरू हो जाने के बाद दिल्ली-मथुरा के बीच सफर आसान होगा। आधारभूत संरचना ससशक्त करने की दिशा में यह उत्तर मध्य रेलवे की बड़ी उपलब्धि है।
छाता से भूतेश्वर रेलवे स्टेशन तक चौथी लाइन रेल ट्रैफिक के लिए तैयार हो गई है। बृहस्पतिवार को रेल सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद शुक्रवार से इसे ट्रैफिक संचालन का प्राधिकार मिल गया। इसी के साथ 28.4 किलो मीटर मथुरा-पलवल चतुर्थ लाइन प्रोजेक्ट का शेष कार्य भी अब पूरा हो गया है।
रेल सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने इसका निरीक्षण करने के बाद हरी झंडी दे दी। इस दौरान आगरा रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप एवं अन्य शाखा अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। डीआरएम के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि छाता से भूतेश्वर के बीच चौथी लाइन पर शुक्रवार से रेल यातायात शुरू हो गया है। शेष 28.4 किलो मीटर के कार्य को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।