आगरा। ताजनगरी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार देर रात एसएन हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की और मौत हो गई तो वहीं देर रात कोरोना पॉजिटिव के दो केस और आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 148 पहुंच गया है।
बीती मंगलवार रात को कोरोना संक्रमित मरीज की एसएन में हुई मौत के बाद आगरा में अब कोरोना से मृतक संख्या चार पहुंच गई है। कोरोना पॉजिटिव मृतकों में तीन महिलाएं है तो वहीं एक पुरूष है। मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक 14 अप्रैल को कुल छह नए संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह आगरा में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 148 पर पहुंच गई है।
मंगलवार रात करीब 10.45 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसीयू में उपचार के दौरान सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम इलाके में रहने वाले 57 वर्षीय मनीष की मौत हो गई है। हालांकि इन्हें किसी अन्य बीमारी के चलते भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान ही इन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ। अब आगरा में कोरोना संक्रमण से मृतक संख्या चार पहुंच चुकी है। इससे पहले आगरा में तीन महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है। बताया जाता है कि मृतक मनीष को सांस लेने में तकलीफ थी, इसीलिए उन्हें 7 अप्रैल को एसएन में भर्ती कराया गया था। मनीष की पहली रिपोर्ट नेगेटिव थी। दोबारा हुई जांच रिपोर्ट में देर रात मृतक मनीष राठौर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।प्रशासन ने मनीष की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट से अवगत कराया तो परिजनों के होश उड़ गए। इस रिपोर्ट के बाद मृतक के परिवार में खलबली मची हुई है।
जिला अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि मृतक मनीष को सांस में तकलीफ होने के कारण उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान ही उनके सैंपल लिए गए थे पहली रिपोर्ट उनकी नेगेटिव आई थी लेकिन दूसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही मृतक के संपर्क में जो लोग आए थे, उनकी खोजबीन करना शुरू कर दिया है।