Home » Lockdown का उल्लंघन करने पर पिछले 3 दिनों में 258 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, घर चस्पा हो रही है FIR

Lockdown का उल्लंघन करने पर पिछले 3 दिनों में 258 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, घर चस्पा हो रही है FIR

by admin

आगरा। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरतने के साथ साथ मुकदमे दर्ज करने में भी तेजी कर दी है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ऐसे लोगों के घरों पर जाकर लॉक डाउन के उलंघन की एफआईआर की कापी को भी चस्पा करना शुरू कर दिया गया है। जिससे ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही के साथ साथ समाजिक दृष्टिकोण से भी प्रभाव पड़ सकें।

14 अप्रैल को देश को संबोधित करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। 14 अप्रैल से लॉक डाउन 2 शुरू हो गया है। इसलिए पुलिस ने अब बेवजह सड़को पर घूमने वाले व लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरतना और ज्यादा शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर ऐसे लोगों के खिलाफ आगरा जिले के सभी थानों में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। वही ऐसे लोगों के घरों पर जाकर लॉक डाउन उल्लंघन के मामले की एफआईआर कॉपी चस्पा की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने पिछले 3 दिनों में आगरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले 258 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की है। रविवार को 111 मुकदमे दर्ज किए गए थे। सोमवार को 94 मुकदमे दर्ज किए गए। मंगलवार 54 और मुकदमे दर्ज किए गए। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस आरोपियों के घरों पर एफआईआर कापी भी लेकर गई। इस दौरान घरों के गेट और दुकानों के बाहर भी नोटिस चस्पा कर दिए गए। 

Related Articles