Home » डौकी में कार की टक्कर से बाइक सवार मासूम सहित चार घायल

डौकी में कार की टक्कर से बाइक सवार मासूम सहित चार घायल

by admin

आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम बिसारना के पास सर्विस रोड पर अचानक आगरा की ओर से आ रही एक मारुति सुजुकी कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर दम्पति और उनके दो बच्चे सवार थे। टक्कर लगने से चारों ही घायल हो गए जबकि टक्कर मारने के बाद कार सरसों के खेत में जा घुसी और क्षतिग्रस्त हो गयी।

बताया गया कि ग्राम छोटा पूठा डौकी निवासी राजेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी सुनीता तथा दो बच्चों के साथ आमहौद अपने भाई के यहां जा रहा था। बिसारना के पास ‌सर्विस रोड पर आगरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार चारों ही घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Related Articles