आगरा। थाना सदर सौदागर लाइन चौकी इंचार्ज की गुंडागर्दी सामने आई है। चौकी इंचार्ज अमन वर्मा और सिपाही अरुण कुमार सहित कई पुलिसकर्मियो पर एक पूर्व फौजी ने मारपीट व गुंडागर्दी के आरोप लगाए है। पूर्व फौजी के शरीर पर बने घाव व निशान पुलिस की गुंडई और बेहरहमी के सबूत दे रहे हैं। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से पूर्व फौजी काफी नाराज है और कार्यवाही की बात कह रहा है।
पूर्व फौजी हरीश चंद्र ने बताया कि उसने अपने पुत्र सुबह चीनी लेने के लिए भेजा था। नाबालिग बेटा सड़क पर पहुँचा था कि दो सिपाहियों ने उसे पीट दिया। बेटे ने घर आने पर घटना बताई तो मैं गया और बेटे को मारने का कारण पूछा तो वहाँ मौजूद पुकिसकर्मियो ने उसे भी नही छोड़ा। लाठियो से बेरहमी से पीटा। पुलिसकर्मियों ने इतना मारा कि वह बेहोश हो गया और घर में मौजूद बेटियां उसे उठाकर लाई।
पीड़ित पूर्व फौजी हरीश चंद्र ने बताया कि इस घटना में चौकी इंचार्ज अमन वर्मा और सिपाही अरुण कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे जिन्होंने बेरहमी के साथ उसके साथ मारपीट की। पुलिसकर्मियों ने कितनी बेहरहमी के साथ उसके साथ मारपीट की है इसकी गवाही फौजी के शरीर पर बने चोट के निशान बयां कर रहे हैं।