Home » पूर्व बसपा विधायक ने किसानों के साथ तहसील पर दिया धरना, इस मुद्दे पर भाजपाइयों को घेरा

पूर्व बसपा विधायक ने किसानों के साथ तहसील पर दिया धरना, इस मुद्दे पर भाजपाइयों को घेरा

by admin

आगरा। नहरों की सफाई और अघोषित विद्युत कटौती को लेकर पूर्व विधायक दफ्तर धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने तहसील एत्मादपुर प्रांगण में करीब 3 घंटे तक धरना दिया जिसके बाद तहसीलदार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

एत्मादपुर तहसील प्रांगण में एत्मादपुर के पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने सैकड़ो किसानों के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया। धरने के दौरान पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह अपने नए अंदाज में दिखे।

धरने के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए उनके तेवर कड़े दिखाई दे रहे थे। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों और सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने साफ कह दिया कि जितनी जल्दी हो सके नहरों की सफाई कराकर किसानों को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराया जाए और किसानों को आवश्यकतानुसार भरपूर बिजली दी जाए। जिन किसानों पर गलत तरीके से मुकदमे लगाए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए।

धरने के दौरान किसान भी गुस्से में थे और अपनी समस्याओं के लिए अधिकारियों तथा नेताओं को पूछते हुए दिखाई दिए तो वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए डॉ धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है। एक ओर किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा तो वहीं दूसरी ओर समान नदी के नाम पर भी किसानों के साथ धोखा हुआ है। एत्मादपुर के मौजूदा विधायक जल्द से जल्द माइनर और नहरों में पानी पहुंचाने की बात करते हैं लेकिन अभी तक सफाई भी पूरी नहीं हो पाई है जबकि एक माह पहले ही किसानों के लिए नहरों और माइनरों में पानी पहुंच जाना चाहिए था। जिससे जाहिर होता है कि भाजपा सरकार और उसके जनप्रतिनिधि किसानों के साथ सिर्फ छल कर रहे हैं।

Related Articles