Home आगरा शाहजहां गार्डन – पुरानी मंडी चौराहा का नाम बदलने की उठी मांग

शाहजहां गार्डन – पुरानी मंडी चौराहा का नाम बदलने की उठी मांग

by admin

Agra. योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने आगरा के ताजमहल स्थित शाहजहां गार्डन का नाम बदलकर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर गार्डन और पुरानी मंडी चौराहे का नाम बदलकर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर चौराहा करने की मांग की है। योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष इस मांग को पूरा कराने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आगरा के मेयर नवीन जैन को जल्द पत्र लिखेंगे, साथ ही एक विशेष अभियान की शुरुआत करेंगे।

योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने कहा कि मुग़ल कोई नायक या महापुरुष नहीं थे। वह विदेशी आक्रांता थे, आतंकवादी थे जिन्होंने भारत में आक्रमण किया। हिंदू मंदिरों को तोड़ा एवं भारत की संस्कृति को नष्ट किया था। इसलिए भारत में उनका कोई भी चिन्ह नहीं रहना चाहिए है। शाहजहां भी उन्हीं में से एक आक्रमणकारी था। इसलिए शाहजहां गार्डन का नाम बदलकर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर गार्डन और पुरानी मंडी चौराहे का नाम बदलकर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर चौराहा किया जाना चाहिए।

अजय तोमर का कहना है कि अभी भी काफी लोग राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के जीवन से रूबरू नहीं है। ना ही उन्हें जानकारी है कि किस तरह से उन्होंने मुगल शासकों से लोहा लिया था। विदेशी सैलानियों और आगरा वासियों को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के शौर्य और पराक्रम के बारे में पता चल सके। इसीलिए उनके नाम पर ही पुरानी मंडी चौराहे और शाहजहां गार्डन का नाम रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में जब औरंगजेब का क्रूर शासन चल रहा था, तब राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर ने औरंगजेब से लोहा लिया था और उसे खदेड़ने का कार्य किया था । राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था वे त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे।

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में लगातार मुगलों के नाम पर बने‌ जिले शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गये हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है। मुख्यमंत्री ने पूर्व में ही प्रदेश में तमाम जिलों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। आपको बता दें कि पुरानी मंडी चौराहे पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पहले से ही लगी हुई है और अब शाहजहां गार्डन और पुरानी मंडी चौराहे का नाम बदलने की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: