Home » आगरा के इस गाँव से पहली बार कोई लाल बना सेना अधिकारी, राहुल ने अपने पिता का सपना किया पूरा

आगरा के इस गाँव से पहली बार कोई लाल बना सेना अधिकारी, राहुल ने अपने पिता का सपना किया पूरा

by admin

आगरा। आर्मी में ट्रेनिंग होने के बाद आगरा के गांव नोहरिका के एक लाल को लेफ्टिनेंट आर्मी के पद पर तैनाती मिली है। पूरे गांव में पहली बार किसी के आर्मी अधिकारी बनने से खुशी की लहर है तो वहीं लेफ्टिनेंट आर्मी बनने के बाद बेटे राहुल त्यागी ने अपने परिवार में बहुत दिनों बाद खुशियां बिखेर दी हैं।

बताते चलें कि आगरा के थाना इरादत नगर क्षेत्र के गांव नोहरिका निवासी राहुल त्यागी आर्मी की ट्रेनिंग कर रहे थे। पिछले साल कोरोना काल में राहुल के पिता सुरेश पचौरी का निधन हो गया था, वह एक समाजसेवी थे और अपने बेटे राहुल को आर्मी में शामिल होते देखना उनका सपना था। अपने पिता के जाने के बाद राहुल ने तन मन धन से तैयारी की और आर्मी में लेफ्टिनेंट अधिकारी का पद पाकर अपने पिता का सपना पूरा किया।

गांव नोहरिका में पहली बार किसी लाल के आर्मी में भर्ती होने के बाद यहां के लोगों में खुशी का माहौल है। यहां के निवासियों का कहना है कि आज तक किसी भी परिवार का कोई बेटा देश की सेवा करने के लिए सेना में भर्ती नहीं हो पाया लेकिन राहुल ने अपने पिता का सपना पूरा करते हुए इस गांव की ख्वाहिश को भी पूरा किया है। हमें भरोसा है कि इस गांव के और भी युवा राहुल से प्रेरित होकर देश सेवा के लिए सेना को ज्वाइन करेंगे।

Related Articles