Home » हरियाणा में फ्लाईओवर गिरने से मचा हड़कंप, 2 मजदूर घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हरियाणा में फ्लाईओवर गिरने से मचा हड़कंप, 2 मजदूर घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

by admin
Flyover collapsed in Haryana, 2 laborers injured rescue operation continues

हरियाणा के दौलताबाद के पास गुरुग्राम – द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर रविवार को भर-भराकर गिरने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई ।इस घटना में 2 मजदूरों के घायल होने की जानकारी साझा की गई है। बताया गया कि इस घटना को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फ्लाईओवर के गिरने की वजह खराब मटेरियल  बताया जा रहा है जिसके चलते यह हादसा घटित हुआ। फिलहाल अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

दरअसल हरियाणा में गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर यह हादसा रविवार सुबह घटित होने से आसपास के लोग दहशत में हैं। हालांकि अभी घायलों से संबंधित पूरी जानकारी आना बाकी है। इसके साथ ही फ्लाईओवर गिरने की सही वजह भी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि फ्लाईओवर गिरने की वजह कहीं ना कहीं उसका खराब मटेरियल है , जिसके इस्तेमाल से यह हादसा घटित हुआ। अलावा इसके निर्माणाधीन फ्लाईओवर में इस्तेमाल होने वाली सामग्री में धांधली की भी संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि विगत दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस फ्लाईओवर का निरीक्षण करने बाद गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे के काम में तेजी लाने का आर्डर दिया था। जिसकी वजह से निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य जारी था। इससे पूर्व में भी हरियाणा के सोहना रोड पर बन रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर की भी स्लैब गिर गई थी, जिसमें 2 मजदूर घायल हुए थे।

Related Articles