Home » अजीत नगर गेट सेल्फ़ी पॉइंट पर हर्षोल्लास के साथ हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम

अजीत नगर गेट सेल्फ़ी पॉइंट पर हर्षोल्लास के साथ हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम

by admin
Flag hoisting program with gaiety at Ajit Nagar Gate Selfie Point

Agra. आगरा में अजीत नगर गेट के निकट स्थित सेल्फी प्वाइंट तिरंगा चौक पर प्रतिदिन झंडा फहराने और राष्ट्रगान होने का सिलसिला चला आ रहा है। 73 वें गणतंत्र दिवस पर भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। अपर नगर आयुक्त इस कार्यक्रम में पहुंचे और ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी ने ध्वज को सलामी दी और फिर भाईचारा एकता व संविधान का अनुपालन करने की शपथ ली गई।

26 जनवरी सन 2018 से जारी है सिलसिला

अजीत नगर बाजार कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन ध्वजारोहण कार्यक्रम की अनूठी पहल 26 जनवरी 2018 को शुरू की गई थी। उस समय सोचा नहीं था कि यह अभियान इतना बृहद रूप ले लेगा और जिसके कारण हमें भी गौरवान्वित होने का अवसर मिलेगा। आज इस मुहिम के कारण देश भर में अजीत नगर बाजार कमेटी की भी अलग पहचान बन गई है।

अजीत नगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम से प्रेरित होकर रोज सुबह ध्वजारोहण का यह कार्यक्रम शुरू किया था। मां तुझे प्रणाम राष्ट्रगान के सम्मान के लिए होता है। तिरंगा चौक पर भी इसी जज्बे के साथ रोज ध्वजारोहण और राष्ट्रगान किया जा रहा है।

अजीत नगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि तेलंगाना में एक जगह बस स्टैंड के पास हर रोज राष्ट्रगान होता है। आगरा के तिरंगा चौक पर पूरे देश में अकेली ऐसी जगह है जहां राष्ट्रगान के साथ प्रतिदिन झंडारोहण भी होता है। इस दौरान पारस शर्मा, जगतजीत सिंह, गुरुप्रीत सिंह, मो. चांद गौरी, दिनेश अरोरा, संजय नोतनानी, अशोक कुशवाहा, कुलविंदर सिंह, डीके गोयल, खेमचंद तेजानी, योगेश बालियान, विनय भल्ला, प्रकाश बाबू मौजूद रहे। कमेटी की ओर से गठित कमांडो टीम ध्वजारोहण के समय व्यवस्था संभालती है।

सेल्फी प्वाइंट तिरंगा चौक पर होने वाले झंडारोहण कार्यक्रम से पहले यहां स्थल के पास से गुजरना लोगों के लिए काफी मुश्किल होता था। यहां गंदगी रहती थी। साथ ही पास से बह रहे नाले से बदबू आती थी। इस स्थान का कायाकल्प कर बाजार कमेटी ने एक नई मिसाल शहर के संगठनों के सामने पेश की है।

Related Articles