Home » बिल्डिंग की सीढ़ियों पर लगे देवी-देवताओं के टाइल्स का हिन्दू महासभा ने किया विरोध, मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर से हुई नोंकझोंक

बिल्डिंग की सीढ़ियों पर लगे देवी-देवताओं के टाइल्स का हिन्दू महासभा ने किया विरोध, मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर से हुई नोंकझोंक

by admin

आगरा। एक प्राइवेट बिल्डिंग की सीढ़ियों पर हिंदू देवी देवताओं के टाइल्स लगे होने का विरोध हिंदू महासभा के पदाधिकारी कर रहे हैं। इस बिल्डिंग में बैंक संचालित है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है की बिल्डिंग की टाइल्स पर लगे हिंदू देवी देवताओं की टाइल्स पर लोग थूकते हैं जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इस बात का विरोध करने के लिए हिंदू महासभा के पदाधिकारी बिल्डिंग की सीढ़ियों के सामने बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।

दरअसल मामला रकाबगंज थाना क्षेत्र का है। एमजी रोड स्थित डीएम निवास के सामने प्राइवेट बिल्डिंग की सीढ़ियों पर हिंदू देवी देवताओं की टाइल्स लगे हुए हैं। हिंदू महासभा के इस प्रदर्शन की जानकारी होते ही थाना रकाबगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर रकाबगंज दिनेश कुमार ने हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को हिंदुत्व का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर रकाबगंज दिनेश कुमार के इस व्यवहार से हिंदू महासभा के पदाधिकारियों में तीखा आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे हिंदू महासभा के पदाधिकारियों से इंस्पेक्टर रकाबगंज ने पूछा तुम अपने घर में कितनी पूजा करते हो, हाथ उठाकर जय श्री राम का नारा लगाने से कुछ नहीं होता। इस बात को लेकर हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और इंस्पेक्टर रकाबगंज के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। काफी देर तक जद्दोजहद और नोकझोंक के बाद इंस्पेक्टर रकाबगंज ने हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि इस मामले की लिखित तहरीर दी जाए और कार्यवाही की जाएगी।

मगर हिंदू महासभा के प्रदर्शन के मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर रकाबगंज दिनेश कुमार के व्यवहार से हिंदू महासभा के पदाधिकारियों में तीखा आक्रोश है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने साफ कर दिया है कि इस तरीके के शब्द का इस्तेमाल करने वाले इंस्पेक्टर रकाबगंज के खिलाफ पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों से लिखित में शिकायत भी करेंगे।

इस मामले में थाना रकाबगंज पुलिस ने लिखित तौर पर तहरीर ले ली है। और अग्रिम कार्यवाही भी शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि इस मामले में रकाबगंज पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

Related Articles