Home » खुले में लघु शंका से मना करने पर युवक ने पिस्टल से दनादन किये पांच फायर

खुले में लघु शंका से मना करने पर युवक ने पिस्टल से दनादन किये पांच फायर

by admin

आगरा। लॉयर्स कॉलोनी में बुधवार देर रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जूनियर इंजीनियर रिंकू कुमार ने एक युवक को सड़क पर खुले में लघु शंका करने पर मना किया और उस युवक ने जूनियर इंजीनियर पर एक एक करके पांच फायर ठोक दिए। गनीमत रही कि जूनियर इंजीनियर इस हमले में बाल बाल बच गए। फायरिंग होने से क्षेत्र के हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए लेकिन तब तक अज्ञात हमलावर अपनी गाड़ी से फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की और पीड़ित की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी।

मूल रूप से अलीगढ़ के लोधा निवासी रिंकू कुमार लॉयर्स कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। उनका कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में है। कोलारा कला शमशाबाद में गौशाला का निर्माण चल रहा है। जूनियर इंजीनियर उसी साइट से लौटे थे। जूनियर इंजीनियर ने बताया कि वो लॉयर्स कॉलोनी में एक दुकान सामान लेने के लिए वो अपनी गाड़ी से उतरे। वहीं एक युवक आया और सड़क पर लघुशंका करने लगा। सार्वजनिक जगह पर लघुशंका करते देख उन्होंने मना किया, इस पर युवक भड़क गया। उसने अपनी पिस्टल निकाली और उनकी कनपटी पर लगाकर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उसकी पिस्टल पकड़ी तो उसने फायर कर दिया।

जूनियर इंजीनियर रिंकू हमले में बाल-बाल बच गए। आरोपी ने दो फायर उन पर किए जो उनके पास से निकल गए तो तीन फायर हवा में किए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आये तो युवक स्विफ्ट कार से भाग निकले। जूनियर इंजीनियर रिंकू ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले है।

थाना न्यू आगरा आगरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जूनियर इंजीनियर ने कार का नंबर नोट कर लिया है। स्विफ्ट कार में सवार युवकों पर फायरिंग का आरोप लगाया है। युवकों के नशे में होने की बात कही गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles