Home » आगरा में कोरोना वायरस से पहली मौत, 76 वर्षीय महिला की ईलाज़ के दौरान मृत्यु

आगरा में कोरोना वायरस से पहली मौत, 76 वर्षीय महिला की ईलाज़ के दौरान मृत्यु

by admin

आगरा। कोरोना वायरस से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग दमदारी के साथ लड़ रहा है लेकिन इस बीच जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया। आगरा जिले में कोरोना संक्रमित से यह पहली मौत हुई है। कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित इस महिला का इलाज एसएन में चल रहा था।

आपको बता दें कि कमला नगर में 76 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली थीं। उनका पौत्र 15 मार्च को नीदरलैंड से लौटा था। वह 14 दिन होम क्वारंटीन में रहा। स्क्रीनिंग हुई तो संक्रमण नहीं मिला लेकिन घर में उसके संपर्क में आने के कारण उसकी दादी यानी इस वृद्ध महिला को कोरोना हो गया।

वृद्धा को अस्थमा भी था। बताया जाता है कि 10 दिन मुगल रोड स्थित दो अस्पतालों में अस्थमा का उपचार भी चला। तबियत बिगड़ने पर नमूने लिए गए तो कोरोना निकला। इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक उसका इलाज कर रहे थे लेकिन बुधवार को वृद्धा ने दम तोड़ दिया।

आगरा में अभी तक कोरोना पॉजिटिव के 65 मामले आ चुके थे लेकिन अब एक वृद्धा की मौत होने से जिले में को रोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 64 रह गई है।

Related Articles