393
आगरा। थाना रकाबगंज के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब थाने के बाहर रखी माल मुकदमे की गाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक सारी गाड़ियां आग की चपेट में आ चुकी थीं।
जानकारी के मुताबिक रकाबगंज थाने से बाहर माल मुकदमे की कई गाड़ियां खड़ी हुई है। ज्यादा जगह ना होने के कारण कई गाड़ियों को एक के ऊपर एक करके रखा गया था। संभावना जताई जा रही है कि गाड़ियों के पास से जा रही बिजली की लाइन में कहीं शॉर्ट सर्किट हुआ है जिसकी वजह से यह आग लगी।
गाड़ियों में आग लगते देख थाना रकाबगंज में मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई।