Home » रोड़ पर चलते टेम्पो में लगी आग, बुलानी पड़ी दमकल गाड़ी

रोड़ पर चलते टेम्पो में लगी आग, बुलानी पड़ी दमकल गाड़ी

by pawan sharma

आगरा। छत्ता थाना क्षेत्र के बेलनगंज पुल के पास उस समय लोगों में अफरा तफरी मच गई जब रोड पर चलते समय अचानक से एक लोडिंग ऑटो में आग लग गयी। देखते ही देखते लोडिंग टेम्पो में लगी आग ने विकराल रुप ले लिया। लोडिंग टेम्पो चालक ने तुरंत टेम्पो खड़ा किया और उससे कूदकर अपनी जान बचाई।

रोड से से गुजर रहे वाहन चालक और राहगीर भी अपनी जान बचाने के लिए जहाँ थे वही खड़े हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत क्षेत्रीय पुलिस और फायर विभाग को दी। दमकल की गाड़ियां पहुँचने से पहले ही लोडिंग टेम्पो पूरा जलकर खाक हो गया। इस हादस के कारण जाम की स्थिति भी बन गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थित को संभाला और आवागमन शुरु कराया।

लोगों ने बताया कि लोडिंग टेम्पो में ज्वलनशील पदार्थ या केमिकल भरा हुआ था जिसमें किसी कारण से आग लग गयी और पूरा टेम्पो जलकर राख हो गया। मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने बताया कि सड़क पर चलते समय लोडिंग टेम्पो में आग लग गयी थी। आग क्यो लगी इसके कारण का पता नही चल पाया है। टेम्पो में रखा सामान जलकर राख हो गया है। मौके से टेम्पो चालक फरार हो गया। टेम्पो किसका था पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment