Home » ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने से मची अफरा-तफ़री, एक घंटे बाद पाया काबू

ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने से मची अफरा-तफ़री, एक घंटे बाद पाया काबू

by admin
Fire in green gas pipeline created chaos, found control after an hour

Agra. जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रीन गैस की पाइप लाइन से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी जिसे देख लोग परेशान होने लगे। आस-पास के घरों से लोग घबराकर बाहर निकल आये।क्षेत्रीय लोगों ने आग लगने की सूचना ग्रीन गैस के अधिकारियों को दी। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटना गढ़ी भदौरिया क्षेत्र की है। क्षेत्र में ग्रीन गैस की अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछी है। जिससे स्थानीय लोगों के घरों में गैस की सप्लाई होती है। यहां गैस का चैंबर है जिसके पास एक प्लाट है। प्लांट में लोग कूड़ा डालते हैं। रविवार दोपहर इसी प्लाट में रखे कूड़े में आग लग गई। पाइप लाइन ने भी आग पकड़ ली। लोगों ने एहतियातन अपने घर की गैस लाइन को बंद कर दिया। करीब एक घंटे तक पाइप लाइन से आगे की लपटें उठती रहीं। ग्रीन गैस की टीम ने आकर करीब तीन बजे आग को बुझाया। तब जाकर लोगों में राहत की सांस ली।

Related Articles