Home » बंद कोल्ड स्टोरेज में लगी आग, बमुश्किल पाया गया आग पर काबू

बंद कोल्ड स्टोरेज में लगी आग, बमुश्किल पाया गया आग पर काबू

by admin

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के श्याम नगर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब काफी समय से बंद गोयल कोल्ड स्टोर में आग लग गयी। कोल्ड स्टोरेज में धुंआ उठता देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत क्षेत्रीय पुलिस और दमकल विभाग को दी। बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में आग लगने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और दमकल की गाड़ियां मोके पर पहुँच गयी। दमकल कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मचारियों ने जब आग पर काबू पा लिया तो क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली। इस भीषण आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन काफी मात्रा में नुकसान हो गया जिसका आँकलन अभी लगाया जाएगा।

घटना करीब शाम 4:30 बजे की है। श्याम नगर स्थित गोयल कोल्ड स्टोर में लोगों ने अचानक धुआं उठा हुआ देखा। देखते ही देखते चारों काले काले बादल नजर आने लगे। लोगों ने तुरंत कोल्ड स्टोर में आग लगने की सूचना दी जिससे पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच इस भीषण अग्निकांड पर काबू पा लिया। आग लगने का क्या कारण था यह तो पता नहीं लग पाया लेकिन लोगों का मानना है कि काफी समय से यह कोल्ड स्टोर बंद पड़ा हुआ था।

आशंका है कि शार्ट सर्किट के चलते यह भीषण आग लगी है। वहीं दमकल कर्मचारियों ने अभी प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है। आग क्यों लगी इसका सही पता तो जांच पड़ताल के बाद ही लग पाएगा।

Related Articles