Agra. शुक्रवार सुबह मधुनगर चौराहे पर लकड़ी के खोखे में आग लग गयी थी तो दोपहर होते होते आग लगने की दूसरी घटना एसएन मेडिकल कॉलेज से सामने आई। एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी स्थित एक मेडिकल स्टोर में अचानक से आग लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी। भीषण आग लगने से पहले एसएन कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। वहीँ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने इस आग पर काबू पाया।
यह पूरी घटना एसएन मेडिकल कॉलेज की है। मेडिकल कॉलेज में स्थित पीतांबरा मेडिकल स्टोर में अचानक से आग लग गई। मेडिकल स्टोर से धुआं निकलता देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन और दमकल कर्मचारियों को दी गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मेडिकल स्टोर जलने लगा। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुँच गई और बमुश्किल आग पर काबू पाया।
मेडिकल स्टोर में आग लगने की सूचना पर तीमारदारों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई जिसने स्थिति को संभाला। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ जिससे सभी ने राहत की सांस ली। मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कयास लगाए जा रहे हैं।