Home » एसएसपी से प्रभावित होकर चौकी प्रभारी ने उठाया ये सराहनीय कदम

एसएसपी से प्रभावित होकर चौकी प्रभारी ने उठाया ये सराहनीय कदम

by admin

आगरा के एसएसपी अमित पाठक ने पुलिस विभाग से भ्रष्टाचार को खात्मे करने की मुहिम चला रखी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की इस से प्रेरित होकर फाउंड्री नगर पुलिस चौकी प्रभारी ने भी भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए अपनी चौकी पर दलालों की नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है, साथ ही पीड़ित को सुनवाई के लिए एक नंबर भी दिया है।
जिससे FIR दर्ज कराने के लिए पीड़ित को दलालों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।

कुछ दिनों पहले एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र की फाउंड्री नगर चौकी पर कारोबारियों ने एफआईआर और शिकायत की सुनवाई ना होने जैसे आरोप लगाए गए थे। लेकिन चौकी प्रभारी केपी सिंह ने चार्ज सँभालते ही इस चौकी की साख को बदलने का प्रयास शुरु कर दिया है। उन्होंने फरियादियों की सहूलियत के लिए बड़े कदम उठाए। उन्होंने चौकी के बाहर स्पष्ट शब्दों में लिख दिया कि दलालों के लिए चौकी में कोई जगह नहीं है।

चौकी प्रभारी के पी सिंह ने बताया कि वे एसएसपी अमित पाठक की कार्यशैली से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि चौकी पर आने वाले पीड़ित यदि लिखना पढ़ना नहीं जानते हैं, तो उनका शिकायत पत्र पुलिस लिखेगी। चौकी पर पहुंचने वाले कई फरियादी ऐसे होते हैं, जिन्हें लिखना पढ़ना नहीं आता है। वे दलालों के चक्कर में फंस जाते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। पीड़ित पक्ष की मदद करना और दोषी के प्रति कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाना पुलिस का मकसद है। कोई भी व्यक्ति बिना झिझक उनकी चौकी में कभी भी आ सकता है। इसलिए उन्होंने अपना निजी नंबर भी फरियादियों के साझा किया है। चौकी इंचार्ज के इस कदम की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment