आगरा। हरीपर्वत थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब थाने के इंस्पेक्टर के रूप में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते छोटी सी चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया। इस आग को लगता देखकर पुलिस कर्मियों में आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन काबू न पा सके। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत फायर विभाग को इसकी जानकारी दी। थाने में आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी और आग पर काबू पाया।
यह पूरा घटनाक्रम शनिवार शाम का है। बताया जा रहा है हरीपर्वत थाने में मौजूद पुलिसकर्मी अपने सरकारी कार्य में व्यस्त थे। तभी छोटी सी चिंगारी ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया और इंस्पेक्टर कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप दिखा दिया और इंस्पेक्टर हरीपर्वत के रूम को अपने कब्जे में ले लिया।
हालांकि आग की सूचना पर दमकल विभाग मौके पर पहुँचा और घंटों की मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पा लिया मगर इंस्पेक्टर हरीपर्वत के कमरे में रखी कुर्सियां और कुछ सामान जलकर खाक हो गया। इस अग्निकांड में सरकारी दस्तावेज भी जलने की खबर है। बताया यह भी जा रहा है कि आग बुझाने में जुटे दरोगा नवीन तोमर भी झुलस गए हैं। फिलहाल भीषण आग की खबर पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई है।