Home » सिपाही के कमरे से आ रही थी तेज़ दुर्गंध, दरवाज़ा खोलते ही उड़ गए होश

सिपाही के कमरे से आ रही थी तेज़ दुर्गंध, दरवाज़ा खोलते ही उड़ गए होश

by pawan sharma

आगरा। थाना नाई मंडी के नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी क्षेत्र के विमल धारा अपार्टमेंट में एक रूम से बदबू आने की शिकायय क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस से की। शिकायत पर पहुँची पुलिस ने जब उस रूम का दरवाजा तोड़कर खोला तो सभी के होश उड़ गए। कमरे में एक शव पड़ा हुआ था जो बुरी तरह से फूल गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया। पुलिस कप्तान में बताया कि इस रूम में सिपाही अमित कुशवाह रहता था प्रथम दृष्ट्या बॉडी उसी की लग रही है।

घटना नार्थ ईदगाह कॉलोनी की है। इस क्षेत्र में मोहर सिंह नाम के व्यक्ति के घर में अमित कुशवाह नाम का सिपाही रहता था। बताया जाता है कि कई दिनों से अमित को किसी ने देखा नही। आज उसके रूम से तेज दुर्गंध आई तो सभी ने मिलकर पुलिस को इसकी सूचना दी। कमरे से एक शव बरामद हुआ है जो कई दिन पुराना है।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि सिपाही अमित मैनपुरी का रहने वाला है जिसकी तैनाती पुलिस लाइन में है। अमित कई दिनों से पुलिस लाइन से गैर हाजिर है। अमित के रूम से जो शव मिला है उसे पोस्टमॉर्टम ग्रह भेज दिया है। शव पूरी तरह से फूल गया है इसलिए अमित के रूप में उंसकी पहचान नही हो पा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि इसकी मौत कैसे हुई और यह शव अमित का है या फिर किसी ओर का। इस पूरे मामले के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है। अमित के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गयी है।

Related Articles

Leave a Comment