विश्व के कई देश इन दिनों तुर्की देश पर आए संकट को टालने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। दरअसल पर्यटन के लिए मशहूर तुर्की देश फिलहाल चारों तरफ से आग से घिरा हुआ है। तुर्की के 30 जिलों में 60 अलग-अलग जगहों पर जंगलों में भीषण आग लग गई है। पिछले कई दिनों से लगी इस आग की घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं जंगल में रहने वाले कई जंगली जानवर आग की भेंट चढ़ चुके हैं। तुर्की देश में लगी आग की कुछ भयावह और दु:खद तस्वीरें सामने आई हैं जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है।

तुर्की का भूमध्यसागरीय क्षेत्र और दक्षिण भाग आग से सबसे ज्यादा प्रभावित है। पिछले 24 घंटों में यह आग 40 और जगह पर फैल चुकी है। दमकल की गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई है। सोशल मीडिया पर तुर्की देश में लगी आग के कई वीडियो और फोटो शेयर हो रहे हैं जिसको देखने के बाद कई लोग तुर्की देश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। कोई इसे प्राकृतिक आपदा बता रहा है तो कोई हॉरर मूवी का सीन बता रहा है। तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

कृषि एवं वन मंत्री बेकर पाकडेमिरिली ने इस मसले पर बात करते हुए कहा कि ‘यह कहना बेवकूफी होगी कि हम ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन हमारे लोग और दमकल कर्मी इस आपदा का लगातार बहादुरी से सामना कर रहे हैं। जिस किसी से जो भी बन पा रहा है वही इस आग को बुझाने की कोशिश कर रहा है।’

तुर्की के पर्यटन स्थलों पर स्थित होटलों और रिसॉर्ट से पर्यटकों को वोट में बिठाकर समुद्री रास्ते से सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया जा रहा है तुर्की सरकार ने कहा है कि ‘जो भी लोग इस आग लगाने के पीछे जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। यह प्रकृति और इंसानियत के खिलाफ एक तरह का हमला है।’
