Home » तुर्की में लगी भीषण आग, 60 से अधिक जंगल स्वाहा, दुःखद तस्वीरें आईं सामने

तुर्की में लगी भीषण आग, 60 से अधिक जंगल स्वाहा, दुःखद तस्वीरें आईं सामने

by admin
Fierce fire in Turkey, more than 60 forests destroyed, sad pictures surfaced

विश्व के कई देश इन दिनों तुर्की देश पर आए संकट को टालने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। दरअसल पर्यटन के लिए मशहूर तुर्की देश फिलहाल चारों तरफ से आग से घिरा हुआ है। तुर्की के 30 जिलों में 60 अलग-अलग जगहों पर जंगलों में भीषण आग लग गई है। पिछले कई दिनों से लगी इस आग की घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं जंगल में रहने वाले कई जंगली जानवर आग की भेंट चढ़ चुके हैं। तुर्की देश में लगी आग की कुछ भयावह और दु:खद तस्वीरें सामने आई हैं जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है।

Fierce fire in Turkey, more than 60 forests destroyed, sad pictures surfaced

तुर्की का भूमध्यसागरीय क्षेत्र और दक्षिण भाग आग से सबसे ज्यादा प्रभावित है। पिछले 24 घंटों में यह आग 40 और जगह पर फैल चुकी है। दमकल की गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई है। सोशल मीडिया पर तुर्की देश में लगी आग के कई वीडियो और फोटो शेयर हो रहे हैं जिसको देखने के बाद कई लोग तुर्की देश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। कोई इसे प्राकृतिक आपदा बता रहा है तो कोई हॉरर मूवी का सीन बता रहा है। तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Fierce fire in Turkey, more than 60 forests destroyed, sad pictures surfaced

कृषि एवं वन मंत्री बेकर पाकडेमिरिली ने इस मसले पर बात करते हुए कहा कि ‘यह कहना बेवकूफी होगी कि हम ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन हमारे लोग और दमकल कर्मी इस आपदा का लगातार बहादुरी से सामना कर रहे हैं। जिस किसी से जो भी बन पा रहा है वही इस आग को बुझाने की कोशिश कर रहा है।’

Fierce fire in Turkey, more than 60 forests destroyed, sad pictures surfaced

तुर्की के पर्यटन स्थलों पर स्थित होटलों और रिसॉर्ट से पर्यटकों को वोट में बिठाकर समुद्री रास्ते से सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया जा रहा है तुर्की सरकार ने कहा है कि ‘जो भी लोग इस आग लगाने के पीछे जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। यह प्रकृति और इंसानियत के खिलाफ एक तरह का हमला है।’

Fierce fire in Turkey, more than 60 forests destroyed, sad pictures surfaced

Related Articles