आगरा। ताजगंज के महुआ खेड़ा में पीड़ित सूबेदार की जमीन से अवैध कब्जे को हटाने और उसकी पैमाइश के दौरान पुलिस की मौजूदगी में युवक की हत्या के बाद के बाद से पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। अभी तक सभी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़ित परिवार के लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे जहाँ पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और अपनी समस्या को उनके सामने रखकर हत्यारो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की।
पीड़ित परिवार ने बताया कि इस घटना के बाद से लोगों मे बदले की भावना पनप रही है जिससे पीड़ित परिवार को फिर किसी नए हादसे की आंशका जता रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पीड़ित परिवार कि इस समस्या को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और उन्हें हर संभव भरोसा दिलाया है।
दो दिन पहले गांव महुआ खेड़ा में जमीन को कब्जा मुक्त कराने गई ताजगंज पुलिस के सामने ही नवल यादव पक्ष के लोगों ने सूबेदार हरिओम यादव के भतीजे ब्रजेश की हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद आरोपी पक्ष का पूरा परिवार फरार हो गया है। घटना के बाद से ही गांव में तनाव बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आपसी बदले की भावना पनप रही है। जिससे पीड़ित परिवार में भी भय प्राप्त है। अगर हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी नही हुई तो एक बार फिर कोई बड़ा हादसा गांव में हो सकता है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस के मुताबिक इस घटना के दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। शेष दस आरोपियों की तलाश में तीन जिलों में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।