Home » प्राइवेट स्कूल में साथ पढ़ने वाली दो बहनों में से एक की फ़ीस होगी माफ़, 30 नवंबर तक करें आवेदन

प्राइवेट स्कूल में साथ पढ़ने वाली दो बहनों में से एक की फ़ीस होगी माफ़, 30 नवंबर तक करें आवेदन

by admin
Corona slowed down, schools and colleges across the state including Agra will open from this day

आगरा। प्राइवेट स्कूल में अगर दो बहने पढ़ रही हैं तो उनमें से एक की फीस प्राइवेट स्कूल को माफ करनी होगी। अगर प्राइवेट स्कूल ऐसा नहीं करते हैं तो संबंधित सरकारी विभाग बालिकाओं के लिए ट्यूशन फीस की भरपाई की व्यवस्था करेगा, यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में आयोजित हुए छात्रवृत्ति वितरण समारोह में कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी काल में बहुत से अभिभावक फ़ीस दे पाने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में बालिका शिक्षा से जुड़ी इस योजना से ऐसे परिवारों को बहुत बड़ी मदद मिलेगी जिनके परिवार में दो बेटियां हैं। छात्राओं को 30 सितंबर से 30 नवंबर तक छात्रवृत्ति वितरण लाभ के लिए हर हाल में आवेदन करना होगा। कोई भी पात्र बालिका छूट न जाए इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

अगर किसी निजी स्कूल में 2 या दो से अधिक बेटियां पढ़ रही हैं तो एक की फीस माफ करने के लिए प्राइवेट स्कूलों को प्रेरित किया जाएगा अन्यथा सरकार इसकी भरपाई करेगी। सामान्य वर्ग व अनुसूचित वर्ग की बालिकाओं के लिए समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक बालिका के लिए अल्पसंख्यक कल्याण और ओबीसी बालिका के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ट्यूशन फीस की भरपाई की व्यवस्था करेगा।

Related Articles