Home » गुरुद्वारा गुरु का बाग में किया गया दस्तार कैम्प का आयोजन, सिख समाज ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

गुरुद्वारा गुरु का बाग में किया गया दस्तार कैम्प का आयोजन, सिख समाज ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

by admin
Dastar camp organized in Gurdwara Guru Ka Bagh, Sikh society participated enthusiastically

Agra. गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर पर दस्तार कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प में सिख समाज के लोगों व बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। अकाल पुरख की फौज के वीरो द्वारा सभी को दस्तार बांधना सिखाया।

गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर पर अकाल पुरख की फौज के वीरों ने बड़े अदब के साथ सिखी सम्रधी कैंप का आयोजन किया किया। इस कैम्प का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अरदास कर किया गया। सभी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के वचनों को दोहराया। जिसके बाद इस कैम्प में सभी को दस्तार बांधना सिखाया। यह कैम्प गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व तक चलेगा। उस दिन विशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गुरु नानक प्रकाश पर्व पर आयोजित दस्तार प्रतियोगिता में वही बच्चे भाग लेंगे जिन्होंने इस कैंप में हिस्सा लिया

इस दौरान श्याम भोजवानी ने बताया कि इस कैंप में भाग लेकर सभी लोग काफी उत्साहित हैं। यह दस्तार कैम्प था जिसमें बच्चों को अकाल पुरख की फौज के वीरो द्वारा सभी को दस्तार बांधना सिखाया है। यह गुरु नानक के प्रकाश पर्व तक चलेगा और उस दिन दस्तार प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

Dastar camp organized in Gurdwara Guru Ka Bagh, Sikh society participated enthusiastically

इस आयोजन में गुरुद्वारा प्रधान नरेंद्र सिंह लालिया, ज्ञानी मेजर सिंह, देवेंद्र सिंह, दिलमीत सिंह, जप सिंह, जसप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, हरमन सिंह, बलजीत सिंह, कमलजीत सिंह, हैप्पी सिंह, हरमीत सिंह, उपकार सिंह, आदि का सहयोग रहा।

Related Articles