Home » फतेहाबाद रोड पर तेज आवाज के साथ जमीन से निकलने लगी आग, सहमे लोग आवागमन रुका

फतेहाबाद रोड पर तेज आवाज के साथ जमीन से निकलने लगी आग, सहमे लोग आवागमन रुका

by admin
Fire started coming out of the ground with loud noise on Fatehabad road, people stopped traffic in panic

Agra. फतेहाबाद रोड़ पर उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से रोड किनारे जमीन में से आग निकलने लगी। जमीन में से आग निकलता देख लोग वहीं मौके पर रुक गए और इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी तो वहीं लोगों को समझने में देर नही लगा कि कोई गैस की लाइन फट गई है। लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि यहां गैस की लाइन बिछी हुई है जो अचानक से फट गई है जिसके चलते यह आग लगी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई।

थाना ताजगंज क्षेत्र के मियांपुर की है। सुबह के समय जब आवागमन हो रहा था तो अचानक से तेज आवाज हुई और जमीन में से आग निकलने लगी। इसे देखकर लोग सहम गए तो वहीं आवागमन भी कुछ देर के लिए रुक गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पूछताछ में पता चला कि यहां से गैस लाइन निकल रही है जो अचानक से फट गई है जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि वह यहां से गुजर रहे थे तो अचानक से तेज आवाज हुई, जैसे कोई टायर फट गया हो और देखा तो जमीन में से आग निकल रही थी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गैस की लाइन बिछी हुई है जो फट गई है। गैस की लाइन फटने से आग लगी है जिसकी सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मचारियों ने इस आग पर काबू पाया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Related Articles