आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के अठपेरा गांव में उस समय अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई। जब गांव में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक भीषण आग लग गई। भीषण आग से गांव में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। और किसान के साथ क्षेत्रीय लोग आग बुझाने में जुट गए।
इस भीषण आग की सूचना क्षेत्रीय लोगों ने दमकल विभाग और इलाकाई पुलिस को दी। इलाकाई पुलिस के साथ दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। अठपेरा गांव में गेहूं की फसल में अचानक भीषण आग लगी थी। और देखते ही देखते आग ने कई खेतो को अपनी चपेट में ले लिया।
गेहूं की फसल में लगी आग ने गांव की भूसे बुर्जी में भी आग ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। हालांकि किसान और क्षेत्रीय लोग पानी के जरिए आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया है।
वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि डौकी थाना क्षेत्र के अठपेरा गांव में किस तरीके से भीषण अपना रौद्र रूप दिखाया और किसानों की गेहूं की फसल को बर्बाद करके रख दिया है।
इस भीषण आग में अन्न दाता कहा जाने वाला किसान एक बार फिर सड़कों पर आ गया है। फिलहाल गेहूं में लगी आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।