Home » एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया का हुआ फाइनल, राजस्थान की सुमन राव के सिर सजा ताज़

एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया का हुआ फाइनल, राजस्थान की सुमन राव के सिर सजा ताज़

by pawan sharma

भारत के सबसे बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2019 के 56वें संस्करण का फिनाले शनिवार को मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में सम्पन्न हो गया। फेमिना मिस इंडिया फाइनल 2019 में 29 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली की खूबसूरत बालाओं ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया और ब्यूटी विद ब्रेन का नजराना दुनिया के सामने पेश किया।

फेमिना मिस इंडिया 2019 के रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां मौजूद थीं। इसमे करन जौहर, मनीष पॉल, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने इस कार्यक्रम को होस्ट किया। जबकि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, दिया मिर्जा, नेहा धूपिया ने इस शो को जज किया। जूरी ने देर रात मिस इंडिया की विजेता का नाम की घोषणा की।

राजस्थान की सुमन राव ने मिस इंडिया 2019 का ताज अपने नाम किया है। वहीं बिहार की श्रेया शंकर ने मिस इंडिया युनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 और छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव ने मिस ग्रैंड इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम किया है। वहीं तेलंगाना की संजना विज को मिस इंडिया रनर अप घोषित किया गया।

बता दें कि मिस इंडिया सुमन राव ने इस वर्ष थाइलैंड में होने वाली मिस वर्ल्ड 2019 की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। सुमन राव ने चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई की है। इस प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने माता-पिता के जीवन से काफी प्रभावित हैं।

फेमिना मिस इंडिया 2019 प्रतिभागी- शिनाता चौहान- उत्तर प्रदेश, मरीना किहो- नगालैंड, निकिता तनवानी- आंध्र प्रदेश, हरनाज कौर- पंजाब, गरिमा वर्मा- हिमाचल प्रदेश, सुमन राव- राजस्थान, संजना विज- तेलंगाना, आशना बिष्ट- कर्नाटक, शिवानी जाधव- छत्तीसगढ़, वैष्णवी अंधाले- महाराष्ट्र, सैंग डोमा तमांग- सिक्किम, सुष्मिता रॉय- पश्चिम बंगाल, ललनुंथरी रुआललेंग- मिजोरम, सिद्धी गुप्ता- उत्तराखंड, शास्त्रा शेट्टी- गोवा, मानसी तक्षक- गुजरात, मेघा कौल- जम्मू-कश्मीर, सोनल शर्मा- हरियाणा, मानसी सहगल- नई दिल्ली, ज्योतिश्मिता बरुआ- असम, रोशनी डाडा- अरुणाचल प्रदेश, श्रेया शंकर- बिहार, चित्रप्रिया सिंह- झारखंड, लक्ष्मी मेनन- केरल, गरिमा यादव- मध्य प्रदेश, उर्मिला शागोलसेम- मणिपुर, शीतल साहु- ओडिशा, जयंती रियांग- त्रिपुरा, रुबैया एसके- तमिलनाडु ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Comment