आगरा जनपद के थाना चित्राहाट क्षेत्र के गांव नौगांवा में एक गरीब महिला ने अपने ससुर व उसकी प्रेमिका द्वारा मारपीट कर घर से निकाले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला पति और बच्चों के साथ क्षेत्राधिकारी बाह कार्यालय पहुंची और क्षेत्राधिकारी बाह को शिकायती पत्र देकर मामले से अवगत कराया।
जानकारी के अनुसार मनीषा देवी पत्नी बिशन सिंह निवासी नौंगवा का आरोप है कि उसका पति पंजाब में रहकर मेहनत मजदूरी करता था लेकिन लॉकडाउन में काम बंद और रोजगार नहीं मिलने के कारण वह कुछ दिनों पूर्व वापस गांव में आ गया।उसका पति गावँ में ही अपने पिता से खेती भेज पर लेकर करता है। महिला पति और बच्चों के साथ खेत पर ही झोंपड़ी डालकर रहती है। आरोप है कि उसका ससुर उसकी सास की मृत्यु के बाद अपनी विधवा महिला प्रेमिका के साथ रहता है और शराब का सेवन करता है। बुधवार की शाम को उसका ससुर नशे की हालत में अपनी प्रेमिका के साथ उसकी झोपड़ी पर आ धमका और उसके साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों ने महिला और बच्चों के साथ मारपीट की खेत छोड़कर चले जाने की धमकी दी।
उसका ससुर धनीराम उसे व उसके पति को अपनी जायदाद से बेदखल करके खेत बेच देने और जान से मारने की धमकी देता रहता है। आए दिन उसके साथ अभद्रता व मारपीट करता है जिसे लेकर वह परेशान है। उसने अपने ससुर की हरकतों की शिकायत थाना चित्राहट में भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते ससुर के हौसले बुलंद हैं। पीड़िता अपने पति और बच्चे के साथ गुरुवार को दोपहर क्षेत्राधिकारी कार्यालय बाह पहुंची जहां उसे क्षेत्राधिकारी बाह को शिकायत पत्र देकर अपने ससुर धनीराम पुत्र कुंवरसेन व उसकी प्रेमिका प्रेमा देवी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। क्षेत्राधिकारी ने महिला को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।