आगरा। फतेहपुर सीकरी सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के फाइनल मैच की शुरुआत एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो गई है। फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने कुश्ती के मैच के साथ फाइनल प्रतिस्पर्धा की शुरुआत कराई। सांसद ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया और उनके उज्जवल खेल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
आपको बताते चलें कि लोक सभा फतेहपुर सीकरी सांसद खेल प्रतिस्पर्धा की शुरुआत 16 नवंबर को की गई थी। लगभग 10 दिनों ताकि यह प्रतिस्पर्धा संपन्न हुई थी और इसका फाइनल भी एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होना था लेकिन पिछले कुछ दिनों लोकसभा का सत्र शुरू होने के चलते इस प्रतियोगिता के समापन को रद्द किया गया था। आज इस प्रतियोगिता का समापन समारोह है और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि जेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खिलाड़ियों के मनोबल को तो बढ़ाया जा रहा है लेकिन आगरा में जो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग है उसे भी पूरा करने के लिए आज वह खुद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात करेंगे। इससे पहले भी वह ज्ञापन के माध्यम से आगरा की इस बड़ी मांग से उन्हें रूबरू करा चुके हैं लेकिन आज सभी खेल से जुड़ी संस्थाओं के साथ उनसे मुलाकात करते हुए इस मांग को एक बार फिर उनके समक्ष रखी जाएगी जिससे आगरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम मिल सके।